प्रकाश कपरूवाण
बदरीनाथ। भारत के अंतिम सीमा माणा पास देवताल हेतु स्की माउंटनेरिंग एसोसिएशन उत्तराखंड का 70 सदस्यीय साइकिलिंग दल बदरीनाथ से रवाना हो गया है। यात्रा का समापन 28 सितंबर को होगा।
सोमवार को श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर में साइकिलिंग यात्रा के सभी सदस्यों का माल्यार्पण किया गया तथा मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार तथा विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी द्वारा भगवान बदरीविशाल का प्रसाद दल के सदस्य6 को दिया गया। तत्पश्चात बदरीनाथ मंदिर सिंहद्वार से बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी श्री रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, बदरीनाथ. केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार तथा उपजिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी ने बदरीनाथ भगवान का ध्वज दिखाकर यात्रा को माणापास देवताल हेतु रवाना किया तथा यात्रा दल को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी, यात्रा मजिस्ट्रेट सोहन सिंह सैनी, विनोद डिमरी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रवीन्द्र भट्ट, राजेश मेहता, विपुल डिमरी धीरज पंचभेया, डाण् हरीश गौड़ सहित साईकिल यात्रा के संयोजक विमल पंवार, अजय भट्ट आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर अतिथि वक्ताओं ने कहा कि चीन से लगी भारत की माणा पास सीमा को अंतरर्राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाने हेतु प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। ऐसी यात्राओं का धार्मिक महत्व है साथ ही सीमा तक जब ऐसी साहसिक यात्रायें पहुंचती हैं तो देश के सैनिकों का मनोबल भी बढ़ता है।
इस अवसर पर श्री बदरीनाथ. केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने कहा कि वह माना पास देवताल यात्रा को प्रोत्साहित करने हेतु प्रयासरत हैं।