पत्रकार वार्ता कर शराब मामले में उपपा ने सरकार का किया हमला
अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि जहरीली शराब के कारण अकाल मौत के शिकार हुए परिवारों के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि सरकारी भ्रष्ट तंत्र एवं शराब माफियों के साथ सरकार का राजनैतिक गठजोड़ के कारण यह दुखद घटना घटित हुई हैं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन परिस्थितियों में इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
रविवार को उपपा के कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि राजनीति एवं शराब के धंधेबाजों की मिलीभगत के कारण उत्तराखण्ड अपराध व अजकता के दलदल में फंस गया हैं। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार को इसकी जिम्मदारी लेते हुए सामूहिक त्यागपत्र दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की महिलायें व आम जनता ने राज्य आंदोलन के दौरान नशा मुक्त-माफिया मुक्त राज्य का सपना दिखा था, और आज परिस्थितियाॅ बिल्कुल उलट हैं। कहा कि माफियाओं को मदद पहुॅचाने के लिए आबकारी अपराधों में जमानती व मामूली सजा के प्रविधान किये गये है। जबकि, हम लोग इसे एनडीपीएस एक्ट को सशक्त बनाने की वकालत कर रहे है। उन्होंने कहा कि उपपा सरकार से प्रदेश में नशा मुक्त मांग की शराब से हुई मौतों के जिए प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष मे ंजिम्मेदार लोगों पर शक्त कार्यवाही करने अबकारी नीति पर खुली बहस करने की मांग उठा रही है। पत्रकार वार्ता के दौरान अमीनुर्रहमान, गोपाल राम, शशि उनियाल, राजू गिरी, उपस्थित थे।