डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान सिपेट डिप्लोमा कार्यक्रम में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को ऑल इंडिया रैंक में स्थान प्राप्त करने की लिए सम्मानित किया गया।
शनिवार्बल आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए और उनकी हौसला अफजाई की।
उन्होंने कहा की भविष्य में भी सिपेट केंद्र से छात्र-छात्राएं ऑल इंडिया रैंक में अपना स्थान बनाए और अपने माता-पिता की आशाओं को पूरा करे। डीपीएमटी कोर्स से अनुराग मेहता, अंकुश मेहता, अनिरुद्ध कुमार, भास्कर भारती, जिया नेगी, श्रवण कुमार ने प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया।
कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसएबीआईसी की सीएसआर योजना के अंतर्गत 6 माह का निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को कौशल एवं नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सिपेट संस्था संयुक्त निदेशक अभिषेक राजवंश ने अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और बताया कि वर्तमान में संस्थान में डिप्लोमा कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम तकनीकी सहयोग सेवाएं फ्री डिलीवरी इंस्पेक्शन इत्यादि गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।