डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ मौन सत्याग्रह (मौन विरोध) कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। सोमवार को गन्ना समिति कार्यालय में हुई बैठक में परवादून जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि आज भारत मे सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया गया है, संवैधानिक मूल्यों व प्रावधानों पर आक्रमण किया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा देहरादून स्थित गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष 12 जुलाई को मौन सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित किया जाना निश्चित है। जिसमें डोईवाला विधानसभा क्षेत्र से भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र करतार नेगी एवं गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि ने कहा कि राहुल गांधी ने निडरता से बार-बार संसद के अंदर और बाहर अपने विचार रखे हैं। इस दौरान प्रदेश सचिव सागर मनवाल, गौरव मल्होत्रा, भारत भूषण कौशल, मो.अकरम, आरिफ अली, तेजपाल सिंह मोंटी, साकिर हसन आदि उपस्थित रहे।