डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका से मांग करते हुए कहा कि यदि हटाने के बाद फिर से ठेली व रेडी सड़क किनारे लगाई जाती हैं तो इनके खिलाफ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित अधिनियम के तहत उचित कारवाई की जाए। गुरुवार को सभासद प्रदीप नेगी ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा को कई वर्षो से बाहरी लोगों का आवागमन बढ़ता जा रहा हैं और वो अपने ठेली रेडियों के माध्यम के राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण एवं यातायात को बाधित करते हैं। जिससे कई बार राजमार्ग पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैं कई बार पालिका एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जब इन्हें हटाया जाता हैं और ठेलायां जब्त की जाती हैं पर कुछ समय पश्च्यात इनको ठेलीयां वापिस उसी स्थान पर आ जाती हैं। मांग करते हुए कहा की यदि इनको हटाने के बाद फिर से लगाई जाती हैं तो इनके खिलाफ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित अधिनियम के तहत उचित कारवाई हो। इस दौरान अशोक वर्मा, वीपी शर्मा, वैभव पाल, गोपाल, पूनम तोमर, कृष्ण तड़ियाल, आदि मौजूद थे।












