डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। तहसील दिवस पर नगर पालिका डोईवाला के वार्ड नंबर 17 की 2 शिकायते उप जिलाधिकारी को दी गई। मंगलवार तहसील दिवस पर समाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन ने शिकायती पत्र दिया जिसमे बताया की वार्ड 17 के गांव हंसुवला व कुड़कावाला में विभिन्न स्थानों पर कचरे के डस्टबिन ना होने के कारण लोग कचरा खुले में डाल रहे है इन स्थानों पर डस्टबिन लगवाए जाए।इसके अलावा दूसरी शिकायत प्रार्थना पत्र में हंसूवाला गांव में बिजली के 4 से 5 खंबे अलग अलग स्थानों पर लगाने की मांग की। बताया की कई स्थानों पर पोल नही होने की वजह से जो तार मेन रोड से अंदर गलियों में जा रही है उनके टूटने का लगातार खतरा बना हुआ है। डोईवाला उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया की शीघ्र ही समस्याओ का समाधान कर दिया जायेगा।












