डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। तहसील दिवस के अवसर पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र में सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन ने डोईवाला रेलवे स्टेशन पर आरक्षण का काउंटर खोले जाने की मांग की। मंगलवार को तहसील दिवस पर सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन ने रिजर्वेशन काउंटर खोलने की मांग करते हुए कहा की कोरोना काल से पूर्व डोईवाला रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर खुला था। जो की लॉकडाउन में बंद कर दिया था। साकिर ने बताया की डोईवाला की आम जनता को आरक्षण कराने के लिए देहरादून, ऋषिकेश या हरिद्वार जाना पड़ता है जिससे लोगों का काफी समय खराब भी होता है और आरक्षण काउंटर खुलने से आमजन को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। शिकायती प्रार्थना पत्र की सुनवाई करते हुए डोईवाला तहसीलदार ने स्टेशन मास्टर से जल्द ही जल्द समस्या का समाधान करने को कहा।












