थराली से हरेंद्र बिष्ट।
देवाल के क्षेत्र प्रमुख डॉ दर्शन दानू ने परिवहन मंत्री चंदन राम दास को सौंपे एक पत्र में देवाल क्षेत्र की 5 मोटर सड़कों को आरटीओ पास करवाने एवं रोडवेज की देहरादून.देवाल चलाने वाली सर्विस को खेता एवं दिल्ली.देवाल को लोहाजंग तक चलाने की मांग की है। जिस पर मंत्री ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
परिवहन मंत्री चंदन राम दास को सौंपे एक पत्र में प्रमुख दानू ने देवाल विकासखंड की देवाल.घेस, देवाल .सवाड़, देवाल खेता, देवाल बेराधार एवं लोहाजंग.वांण मोटर सड़कों को आरटीओ पास किए जाने की मांग की है।जिस पर मंत्री ने आरटीओ चमोली को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही प्रमुख ने दिल्ली से देवाल चलने वाली रोडवेज की सर्विस का विस्तार कर लोहाजंग एवं देहरादून से देवाल बस को खेता तक संचालित करने की मांग करते हुए कहा कि इससे आम जनता को तों लाभ मिलेगा ही साथ ही इन क्षेत्रों में आने वाले पर्यटकों को भी भारी लाभ मिल सकता है।इस पर भी मंत्री ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।