रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। बीते मंगलवार की शाम को अठूरवाला निवासी अंकुश गुसाईं पर हुए जानलेवा हमले में पुलिस अभी तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाकामयाब रही है परंतु तहरीर के 48 घंटों में ही पुलिस ने वारदात के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
बता दे कि पांच अप्रैल को जॉलीग्रांट के हिमालयन चौक के पास स्थानीय युवकों के साथ हुई मारपीट के मामले में अभी तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से क्रोधित हिंदूवादी संगठनों ने शनिवार को डोईवाला कोतवाली के बाहर किया जोरदार प्रदर्शन। हमले में गंभीर रूप से घायल अंकुश गुसाईं का हिमालयन अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हिंदू संगठनों ने कोतवाली के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया और जय श्री राम के नारे लगाए। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली के बाहर नारेबाजी की और सड़क पर बैठक कर धरना दिया।
संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिनदहाड़े बाहर के लोग आकर स्थानीय लोगों पर हमला कर रहे है जिससे हिंदू समाज में भारी आक्रोश है उन्होंने कहा कि यदि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन करेंगे।
डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक राज विक्रम पवार ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और एक आरोपी गिरफ्तार भी कर लिया गया है अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है जो लगातार आरोपियों की खोज में जुटी है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही सभी आरोपी उनकी गिरफ्त में होंगे और उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान प्रखंड मंत्री सतवीर तोमर, राकेश सिंह, संतोष, मंगला प्रसाद उनियाल, अंकित राजपूत, सुखदेव सिंह, पुरुषोत्तम डोभाल, अविनाश, संदीप नेगी, प्रदीप नेगी, संजीव पयाल शैलेंद्र डोभाल, प्रवेश सिंह आदि मौजूद थे।












