रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
पुलिस उपाधीक्षक, गुप्तकाशी विजेन्द्र दत्त डोभाल द्वारा थाना गुप्तकाशी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया है।

-सर्वप्रथम थाने पर व्यवस्थित सलामी गार्द का मान प्रणाम ग्रहण करने के उपरान्त थाना गुप्तकाशी के आवासीय, अनावासीय भवनों, बैरकों एवं भोजनालय का निरीक्षण किया गया। थाना परिसर की साफ.सफाई सही पायी गयी।
-थाने को आवंटित सरकारी सम्पत्ति एवं मालखाने का निरीक्षण किया गया। मालखाने में रखे लम्बित मालों, थाने पर खड़े वाहनों का निस्तारण किये जाने हेतु उपस्थित प्रभारी निरीक्षक थाना गुप्तकाशी को निर्देशित किया गया।
-थाने को आवंटित शस्त्रों का निरीक्षण कर थाना स्टाफ से शस्त्रों की हैंडलिंग करवाई गई, निर्देशित किया गया कि शस्त्रों की नियमित साफ.सफाई की जाए।
-थाना कार्यालय में संचालित सीसीटीएनएस पोर्टल एवं अन्य संचालित हो रहे ऑनलाइन पोर्टलों एवं थाना अभिलेखों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा.निर्देश दिये गये।
-थाने को आवंटित आपदा प्रबंधन उपकरणों का निरीक्षण कर इनकी हैंडलिंग की जानकारी ली गई, थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि जनपद में व्यवस्थित एसडीआरएफ के माध्यम से थाने में नियुक्त कार्मिकों को आपदा उपकरणों की व्यावहारिक जानकारी प्रदान की जाए।
-थाने को आवंटित क्राइम किट बॉक्स के प्रयोग के सम्बन्ध में एवं फिंगर प्रिंट लिए जाने का थाने पर उपस्थित उप निरीक्षकों से डेमो दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
-निरीक्षण के उपरान्त थाने पर नियुक्त सभी कार्मिकों का सम्मेलन लेकर आवश्यक दिशा.निर्देश दिये गये।
-थाने में नियुक्त कार्मिकों से उनकी बीट के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। निर्देशित किया गया किएसभी कार्मिक अपने बीट क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण करते रहेंगे तथा किसी भी प्रकार की सूचनाओं पर अपने प्रभारी उपनिरीक्षक सहित अपने थाना प्रभारी को अवगत करायेंगे।
-सभी कार्मिकों को आम जनता के साथ मधुर व्यवहार रखे जाने तथा अपने कर्तव्य को पूर्ण ईमानदारी एवं लगन से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
-आगामी केदारनाथ यात्रा के दृष्टिगत अभी से आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
-थाना प्रभारी गुप्तकाशी को निर्देशित किया गया कि जिस प्रकार से अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के सम्बन्ध में रिपोर्ट दी जाती है, उसी प्रकार से किसी भी कार्यक्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिकों को पुरस्कृत किये जाने सम्बन्धी रिपोर्ट अवश्य प्रेषित की जाये ताकि अच्छा कार्य करने वाले कार्मिकों के मनोबल में वृद्वि हो सके।
उपस्थित कार्मिकों से उनकी समस्यायें जानी गयीं, किसी के द्वारा कोई समस्या होना नहीं बताया गया।
-थाने पर नियुक्त सभी उपनिरीक्षकों को आवंटित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए निदेशित किया गया कि लम्बित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करें।
इस अवसर पर थाना प्रभारी गुप्तकाशी अजय कुमार जाटव, चौकी प्रभारी फाटा राजबर सिंह राणा, वरिष्ठ उप निरीक्षक आशुतोष चौहान, उप निरीक्षक विनोद कुमार गोला, उप निरीक्षक संयोगिता रावत सहित थाना गुप्तकाशी का स्टाफ उपस्थित रहा।












