रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग मे चल रही चारधाम यात्रा केदारनाथ, बद्रीनाथ, हेमकुण्ड साहिब और कावड़ को सुव्यवस्थित और सुगम संचालित कराने को लेकर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने आज शनिवार 23 जुलाई 2022 को चौकी घोलतीर पर संबंधित ग्राम प्रधानों, व्यापारियों एवं स्थानीय व्यक्तियों के साथ उत्तराखंड पुलिस ऐप के संबंध में जानकारी दी। साथ ही पुलिस और पब्लिक के बीच आपसी समन्वय तथा वर्तमान में चल रही यात्राओं में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।

पुलिस उपधीक्षक ने कहा नशे के दुष्प्रभाव तथा सड़क दुर्घटनाएं एवं यातायात नियम तथा साइबर ठगी आदि के संबंध में लोगों को जागरूक रहने के साथ आप पास के लोंगो को भी जागरूक करने के लिए दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सभी उपस्थित लोंगो से अपील करते हुए कहा कि पुलिस हर समय आपके पास नहीं हो सकती है, इसलिए सभी को जागरूकता के साथ जनहित मे पहल करनी होगी। अगर किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना या कोई साइबर ठगी का शिकार हो जाये तो तुरन्त पुलिस ऐप पर सूचना दी ताकि समय पर कार्यवाही की जा सके।
वही चौकी इंचार्ज एस आई योगेश कुमार ने सभी लोंगो को पुलिस ऐप की विस्तृत जानकारी दींएऔर कहा कि व्यापारीयोव ग्राम पंचायतो का सहयोग पुलिस को मिलता रहता है, हमें नशे एंव बुरी आदतों से दूरी बनानी होगी जिससे किसी भी प्रकार की दिक्क़ते न आयें।
वही व्यापारीयो ने भी पुलिस द्वारा मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद कियाए और कहा कि इस प्रकार की सामूहिक बैठके समय समय पर होनी चाहिए।
बैठक में व्यापार सभा घोलतीर के अध्यक्ष प्रकाश गैरोला, मरोड़ा.घोलतीर के प्रधान बीरेंद्र राणा सहित कई अन्य आसपास के जनप्रतिनिधि, व्यापारी तथा चौकी घोलतीर के पुलिस कर्मी मौजूद रहे।












