रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
देश की पहली आदिवासी महिला द्रोपदी मुर्मू के राष्ट्रपति भवन पहुँचने की ख़ुशी में जहाँ सारा देश उन्हें बधाई दे रहा है, वहीं रुद्रप्रयाग के रचूड़ा में भी सामाजिक कार्यकत्री व भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सरला खंडूड़ी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने नवनिर्वाचित महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को शुभकामनायें देते हुए ख़ुशी जताई।
भाजपा नेत्री सरला खंडूड़ी ने कहा कि देश की मोदी सरकार ने साबित कर दिखाया है कि सबका साथ, सबका विकास हमारी प्राथमिकता है। जिस प्रकार बीजेपी सरकार ने एक शिक्षित एवं गरीब आदिवासी महिला को देश के सर्वोच्च पद के लिए चुना इससे बड़ा उदाहरण कोई हो नहीं सकता। इससे महिलाओं में सबसे अधिक ख़ुशी देखी जा रही है।