रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
अगस्त्यमुनि। पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने आगामी केदारनाथ यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर आज 12 अप्रैल को थाना अगस्त्यमुनि में सामुदायिक सम्पर्क समूह सीएलजी के साथ बैठक की।
बैठक मे उपस्थित सदस्यों द्वारा इस अवसर पर कुछ सुझाव दिये गये जैसे किएविजयनगर अगस्त्यमुनि में वाहनों की पार्किंग की समस्या है जिस हेतु क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि में एक किनारे 02 माह के लिये पार्किंग की व्यवस्था की जाए ताकि अनावश्यक वाहनों को सड़क किनारे खड़ा न करना पड़े।यात्रा सीजन के दौरान पानी की अत्यधिक समस्या रहती है जिस हेतु जगह जगह पर पानी के टेंकर की व्यवस्था की जाए। पुराना देवल में सड़क की स्थिति अत्यधिक खराब है।कस्बे से बाहर अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की जाए। चूंकि दिये गये अधिकांश सुझाव प्रशासनिक व्यवस्थाओं से सम्बन्धित थे, इन सुझावों पर पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग उपस्थित थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि को रिपोर्ट प्रेषित किये जाने निर्देशित किया गया, ताकि समय रहते जिला प्रशासन से पत्राचार किया जाये।
पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा होटल व्यवसाय करने वाले व्यापारियों से अपेक्षा की गयी किएवे अपने अपने व्यवसाय/प्रतिष्ठानों में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगायें। यात्रा काल में सामानों की मारामारी रहती है, यात्रियों से किसी भी प्रकार के अनावश्यक विवाद की स्थिति से बचने हेतु रेट लिस्ट लगाये जाने तथा प्रत्येक यात्रियों को अपने होटलों इत्यादि में ठहराये जाने की दशा में उनके पहचान पत्र की छायाप्रति अपने पास अवश्य सुरक्षित रखें।
किये जाने वाले व्यवसाय एवं प्रतिष्ठानों के सामने सड़क पर कोई भी वाहन अनधिकृत तौर पर लम्बी अवधि तक अनावश्यक रूप से खड़ा न किया जाये।
उपस्थित टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों से अपेक्षा की गयी किएवे निर्धारित प्वाइंटों में वाहनों को खड़ा कर सवारियों को बैठानाध्उतारना इत्यादि की कार्यवाही करेंएताकिए किसी को भी असुविधा का सामना न करना पड़े।
उपस्थित व्यापारियों को अपने कारोबार से सम्बन्धित लेन.लेन यदि डिजिटल मोड में किया जा रहा हो तो सावधानी के साथ किये जाने हेतु आगाह किया गया।किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करने हेतु बताया गया। सीएलजी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करने के उपरान्त बैठक समाप्त की गयी तथा कुछ सीएलजी सदस्यों के साथ पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग, थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि व अधीनस्थ पुलिस बल सहित कस्बा अगस्त्यमुनि का भ्रमण किया गया।
इस अवसर पर पाया कि कुछ लोगों द्वारा सड़क किनारे अपने सामान को बाहर तक लगाया गया है, जिससे अतिक्रमण की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इन लोगों को आगामी तीन दिनों के अन्दर अपना सामान निर्धारित स्थान तक ही रखे जाने हेतु बताया गया, अन्यथा की दशा में चालानी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में बताया गया। उपस्थित थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि को कस्बे के अन्दर प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाये रखने तथा आवश्यक पुलिस बल तैनात किये जाने के निर्देश दिये गये।