
राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवाढौन, जनपद अल्मोड़ा के विकासखंड स्याल्दे का सबसे दूर का इंटीरियर विद्यालय है पिछले 3 वर्षों से यहाँ 109 बच्चों पर सिर्फ 3 अध्यापक कार्यरत हैं। इस अति दुर्गम विद्यालय में मूलभूत सुविधाएं कुछ भी नही हैं, फिर भी यहाँ के अध्यापक अपने कार्य को सही से कर रहे हैं।
यहाँ पर नियुक्त अध्यापक त्रिभुवन सिंह राणा सुदूरवर्ती जनपद उत्तरकाशी से विलोंग करते हैं जो कि अल्मोड़ा से लगभग 650 किमी दूर के रहने वाले हैं। एक अध्यापक दीपक पांडेय खटीमा तथा एक अन्य रमेश नेगी स्याल्दे के रहने वाले हैं। श्री राणा का कहना है की यह विद्यालय जनपद अल्मोड़ा का सर्वाधिक छात्र संख्या वाला विद्यालय है। इस वर्ष इस विद्यालय को रूपांतरण के तहत हाईटेक बनाया जाएगा तथा यहाँ के स्थानीय विधायक श्री सुरेंद्र जीना जी ने भी गोद लेने की बात कही है, फिर इस विद्यालय में स्मार्ट क्लास का संचालन होगा।
श्री राणा ने कहा है कि हमने समय समय पर यहाँ जागरूकता अभियान चलाया है और प्रत्येक माह विद्यालय प्रवंधन समिति की बैठक व आम सभा का आयोजन होता है तथा अध्यापक .अभिभावक संवाद का भी आयोजन किया जाता है जिसमें बच्चों की प्रगति और समस्याओं पर चर्चा होती है इस महीने यहाँ प्रधानाध्यापक की नियुक्ति भी हो गई है वर्तमान में यहाँ प्र अ श्री पनिराम आर्या जी हैं ।
श्री राणा का विशेष ध्यान बच्चों व विद्यालय की साफ सफाई पर है वह कई बार बच्चों के नाखून भी खुद काट लेते हैं तथा विद्यालय में बहुत फूलदार पौध उनके द्वारा लगाए गए हैं किंतु चहारदीवारी न होने के कारण उनका रख रखाव नही हो पाता है श्री राणा बच्चों के साथ दोस्त की तरह व्यवहार रखते हैं अध्यापन के साथ साथ संगीत में और स्थानीय संस्कृति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी उनका फोकस रहता है।