फोटो- पदोन्नति व स्थाईकरण की मांग को लेकर एक दिवसीय कलमबन्द हडताल पर बैठे कार्मिक।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। पदोन्नति एवं स्थाईकरण की मांग को लेकर देवस्थानम बोर्ड के कार्मिकों ने एक दिवसीय कलमबन्द हडताल की।
वर्षो से लटकी पदोन्नति प्रक्रिया को शीध्र शुरू करने व स्थाईकरण की मांग को लेकर देवस्थानम बोर्ड/ बदरी-केदार मंन्दिर समिति के कार्मिकों ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को एक दिवसीय कमल बन्द हडताल की। जोशीमठ के साथ ही उखीमठ, कालीमठ व अन्य स्थानो पर भी कर्मचारी भी सांकेतिक हडताल पर रहे।
बदरी-केदार मंन्दिर समिति कर्मचारी संगठन के पूर्व अध्यक्ष विराज विष्ट के अनुसार विभागीय पदोन्नति को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव के सख्त निर्देश के वावजूद देवस्थानम बार्ड ने पदोन्नति प्रक्रिया शुरू ही नही की।जिसके कारण देहरादून/ऋषिकेश से लेकर उखीमठ व जोशीमठ तक के कर्मचारियों मे भारी आका्रेष ब्याप्त है। उन्होने कहा कि अभी एक दिवसीय कलमबन्द हडताल की है, यदि यथाशीध्र पदोन्नति व स्थाईकरण की प्रक्रिया शुरू नही हुई तो पीडित कर्मचारियों को दीर्घकालीक आन्देालन के लिए बाध्य होना पडेगा। यहॉ देवस्थानम बोर्ड के मुख्यालय जोशीमठ के साथ अधीनस्त विद्यालय के कार्मिकों ने भी एक दिवसीय कलम बन्द हडताल रखी।
इधर देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी डी सिंह ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड पहले ही वित्त नियंत्रक की अध्यक्षता मे उप समिति गठित की गई है, उप समिति के अध्यक्ष को पुन पत्र देकर मुख्य सचिव के निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए यथाशीध्र वेतन विसंगतियॉ, पदोन्नति, व स्थाईकरण की प्रक्रिया पूर्ण करने की भी अपेक्षा की है।