डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला ब्लॉक की ग्राम पंचायत जीवनवाला से प्रधान पद के प्रबल प्रत्याशी मनीष कुमार को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। ईमानदार, शिक्षित, कर्मठ और जुझारू छवि वाले मनीष कुमार को चुनाव चिह्न अनानास मिला है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अनानास के सामने मुहर लगाकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की है। उन्होंने संकल्प लेते हुए कहा कि यदि जनता का सहयोग मिला तो गाँव को भ्रष्टाचार और नशे से पूरी तरह मुक्त कर स्वावलंबी, सुरक्षित और समृद्ध बनाया जाएगा। ग्राम पंचायत जीवनवाला से प्रधान पद प्रत्याशी मनीष कुमार ने कहा कि वह प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। बुज़ुर्गों को समय से वृद्धावस्था पेंशन दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी। युवाओं के लिए खेल मैदान बनवाकर खेल और फिटनेस को बढ़ावा दिया जाएगा। महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से रोज़गार और आत्मनिर्भरता के अवसर प्रदान किए जाएंगे। किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा तथा फसल की सुरक्षा हेतु तारबाड़ की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त पेयजल, गली-सफाई, बिजली और आवागमन जैसी बुनियादी समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब जनता की बारी है अपने गाँव को सही दिशा देने की। उम्मीदवार मनीष कुमार का विस्तृत विकास विजन भी लोगों को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी, पारदर्शिता और जनभागीदारी से ग्राम सभा जीवनवाला को एक आदर्श ग्राम बनाया जाए, अनानास चुनाव चिह्न के सामने मुहर लगाकर उन्हें विजयी बनाया जाए।