डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका परिषद डोईवाला के वार्ड संख्या 15 के निर्दलीय प्रत्याशी रियासत अली मोंटी को हवाई जहाज (वायुयान) चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रचार शुरू कर दिया है। नगर पालिका की सबसे हॉट सीट वार्ड 15 नियामवाला में सात उम्मीदवार मैदान में है इसमें सबसे मजबूत दावा रियासत अली मोंटी कर रहे हैं। सामाजिक कार्यों से पहचान बनाने वाले युवा मोंटी अपनी सरल और मधुर व्यवहार से लोगों के बीच में मजबूत छवि को बनाया है। बातचीत में वार्ड 15 प्रत्याशी रियासत अली मोंटी ने कहा कि वार्ड के विकास को करना अपनी जिम्मेदारी माना है क्षेत्र की साफ सफाई, कूड़ा प्रबंधन से लेकर महिलाओं और युवाओं को रोजगार से जोड़ना उनकी प्राथमिकता है। उनका कहना है कि वार्ड में एक मिनी बैंक की स्थापना करने का उनका प्रयास रहेगा लोगों के मनोरंजन के लिए पार्क सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं और आमजन की छोटी-छोटी समस्याओं के निदान के लिए प्रयासरत रहेंगे। वार्ड में तमाम लोग रोज उनके साथ जुड़ रहे है। उनका कहना है कि जनता का बल उनका हौसला बढ़ा रहा है। समूचे वार्ड में उनका जनाधार बढ़ रहा है।