देहरादून। धामी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। देर रात किए गए इन तबादलों/तैनातियों 50 अधिकारी प्रभावित हुए हैं। जिसमें 24 आईएएस, 22 पीसीएस और चार सचिवालय सेवा के अधिकारी हैं। बागेश्वर के जिलाधिकारी विनीत कुमार को स्थानांतरित कर शासन में भेजा गया है, उनके स्थान पर श्रीमती रीना जोशी को बागेश्वर का जिलाधिकारी बनाया गया है।
कार्मिक विभाग द्वारा देर रात जारी की गई सूची के अनुसार आईएएस सचिन कुर्वे से सचिव ग्राम्य विकास तथा सीपीडी यूजीवीएस-आरईएपी की जिम्मेदारी वापस ली गई है, उन्हें सचिव पर्यटन, मुख्य कार्याधिकारी पर्यटन विकास परिषद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस दिलीप जावलकर से सचिव पर्यटन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद की जिम्मेदारी वापस ली गई है, जबकि उन्हें सचिव वित्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आईएएस डा.वीवीआरसी पुरुषोत्तम से निदेशक दुग्ध विकास हल्द्वानी तथा निदेशक महिला डेयरी की जिम्मेदारी वापस ली गई है, जबकि सचिव ग्राम्य विकास तथा सीपीडी यूजीवीएस-आरईएपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन से सचिव प्रभारी शहरी विकास की जिम्मेदारी वापस ली गई है। आईएएस देहरादून के जिलाधिकारी डा.आर राजेश कुमार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ देहरादून स्मार्ट सिटी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राज्य शासन ने पचास अफसरों का तबादला किया है या फिर कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। जिसकी संपूर्ण सूची इस खबर के साथ संलग्न है। विस्तार से जानकारी के लिए सूची देखी जा सकती है।