देहरादून:उत्तखण्ड क्रान्ति दल महानगर का द्विवार्षिक अधिवेशन उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में दल के संरक्षक श्री बी०डी० रतूड़ी जी ने की।कार्यक्रम के प्रभारी श्री बहादुर सिंह रावत,पर्यवेक्षक एड० एन०के०गुसाईं व संयोजक सुनील ध्यानी थे।
संचालन श्री शांति भट्ट जी ने किया तथा चुनाव अधिकारी श्री शैलेश गुलेरी जी रहे।सदन में कार्यक्रम के संयोजक सुनील ध्यानी ने 8 राजनैतिक प्रस्ताव रखे गए। (1)देहरादून महानगर के 100 वार्डो में दल मजबूत किया जाएगा।(2)महानगर देहरादून में सभी आंदोलन कारी शक्तियों को साथ लेकर राज्य के मुद्दों को अस्थाई राजधानी में जीवट रखेगा।(3) यूकेडी के नेतृत्व में राज्य आंदोलन शामिल वास्तविक आंदोलनकारी जो चिन्हीकरण से वंचित है दल वास्तविक आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण प्रशासन से करवायेगा।(4)देहरादून शहर की मजबूत यातायात व्यवस्था,कानून व्यवस्था व सफाई व्यवस्था के लिए दल संघर्षरत रहेगा व प्रशासन समय समय पर मांग करेगा।(5)राज्य बनने के बाद बाहरी व्यक्तियों की घुसपैठ देहरादून शहर हुई है जिससे आपराधिकरण बढ़ा है।दल माँग करता है कि समय समय पर पुलिस जांच प्रशासन करते रहे।
(6)देहरादून की तहसील व जिला खाद्य विभाग राजीव गांधी बिल्डिंग में सबसे ऊपरी मंजिल में है रोजमर्रा के काम इन दोनों विभागों से जनता का रहता है,विकलांग,बुजुर्ग असहाय लोगो को परेसानी होती है दल मांग करता है कि दोनों विभागों को भूतल में स्थारिन्त किया जाय।
इससे पूर्व देहरादून महानगर का नये अध्यक्ष का चुनाव में श्री सुनील ध्यानी नये अध्यक्ष चुने गए।कार्यक्रम में श्री डी डी शर्मा,देवेंद्र कंडवाल,लताफत हुसैन,सुरेंद्र बुटोला,धर्मेंद्र कठैत,उमेश इष्टवाल,प्रकाश सती,संजय नौटियाल,नरेश जोशी,रमा चौहान,राजेन्द्र बिष्ट,आदि थे।