जोशीमठ। आल वैदर रोड को लेकर सीमांत वासियों का आंदेालन लगातार जारी। 22वें दिवस भी जुलूस/प्रदर्शन के बाद धरना दिया गया। एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
आल वैदर रोड को जोशीमठ से होते हुए ही निर्मित करने की मंाग को लेकर सीमांत वासियों का आंदोलन लगातार जारी है। 22वें दिन मे धरना/प्रदर्शन जारी रहा। एसडीएम के माध्यम से सडक परिवहन मंत्री व प्रधान मंत्री को ज्ञापन भेजा।
22वें दिवस धरने पर बैठने वालों मे पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, भगवती प्रसाद नंबूरी, माधव प्रसाद सेमवाल, ऋषि प्रसाद सती, मुकेश डिमरी, नितेश चैहान, जय प्रकाश भटट, अतुल सती, तारेन्द्रर परमार,गौरव नंबूरी, रोहित परमार, अनिल प्रसाद सकलानी, विक्रम भुज्वंाण, हरेन्द्र राणा, अब्बल सिंह भुज्वाण, गणेश डिमरी, देवेश्वरी कपरूवाण,शांति चैहान, मीना डिमरी, ममता देवी, मालती मावडी, महाबीर विष्ट,पुष्कर सिंह भुज्वंाण, लक्ष्मण सिंह पंवार, रणजीत कवंाण, दिनेश पोखरियाल, व अरूण कुमार साह आदि धरने पर बैठे।