गैरसैंण। नगर के एक निजी शिक्षण संस्थान के संचालन में खामियों को लेकर अभिभावकों ने निश्पक्ष जांच कर विद्यालय प्रबंधन पर कार्यवाही करने और अभिभावकों का उत्पीडन बंद करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय परिसर में धरना शुरू कर दिया है।
धरने में बैठे अभिभावकों कुलदीप सिंह और हरेंद्र सिंह का कहना है कि उनके पाल्यों को बिना आवेदन के टी सी देने और बिना मान्यता हाई स्कूल का संचालन करने, विद्यालय में नियम विरूद्ध कापी किताब और ड्रेस आदि बेचने की शिकायत को लेकर उनके द्वारा विभाग को पत्र दिये जाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होने पर वह 23 से 25 अगस्त तक क्रमिक अनशन और 26 से आमरण अनशन पर बैठ जायेंगे।
शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक अनशनकारी परिसर में बैठै रहे अनके समर्थन में महाबीर सिंह बिष्ट, व्यापार संघ के महामंत्री मुकेश ढौंडियाल, जसवंत बिष्ट, एडवोकेट संदीप पंत, वरिष्ठ अधिवक्ता के एस बिष्ट, संजय कुमार, मु0जान आदि लोग धरने में बैठै रहे और जोरदार नारेबाजी की।