प्रकाश कपरूवाण, जोशीमठ।
जोशीमठ प्रखण्ड के पगनो,गणाई,गुलाबकोटी व पाखी का क्षेत्र भूस्खलन की आपदा की चपेट मे है। ग्रामीणों के आवासीय मकान,गौशाला व खेत खलिहान इस आपदा की भेँट चढ़ गए है।
भूस्खलन व बादल फटने के बाद हुई तबाही का स्थानीय प्रशासन द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर लोगों को सुरक्षित स्थानों की ब्यवस्था की, और अब जरूरतमंद प्रभावितों को राहत सामग्री व अहेतुक राशि का वितरण किया जा रहा है।
तहसील प्रशासन द्वारा पगनो गांव मे टिनसीट,त्रिपाल व टैंट दिए गए जबकि गणाई के दो परिवारों को त्रिपाल एवं पगनो के दो परिवारों को प्रारम्भिक सहायता के रूप मे पाँच-पांच हजार रुपये के चैक वितरित किए गए।
एसडीएम कुमकुम जोशी के अनुसार तहसील प्रशासन लगातार प्रभावित क्षेत्रों मे मौजूद रहकर जरूरत के अनुसार प्रभावित परिवारों को राहत सामग्रियों का वितरण कर रहा है।