रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
ऊखीमठ। रुद्रप्रयाग सैनिक कल्याण एंव पुंनर्वास अधिकारी कर्नल उमेश रावत ने अपनी टीम के साथ विकास खण्ड ऊखीमठ के पलद्वाड़ी गांव पहुँचकर पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों से की मुलाक़ात की, केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी को जागरूक किया। उन्होंने कहा सभी पूर्व सैनिको को एक जुट होकर एक दूसरे की मदद करनी है।
वहीं पहली बार किसी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के गॉँव मे पहुंचने पर खुशी जताते हुए, ब्लॉक प्रतिनिधि प्रलाद सिंह के नेतृत्व मे सभी पूर्व सैनिकों द्वारा कर्नल रावत का जोरदार स्वागत किया गया।
आपको बता दे कि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी का कार्यभार ग्रहण करते ही कर्नल यू एस रावत लगातार दूरस्थ क्षेत्रों का दौरा कर पूर्व सैनिको को नई पेंशन पीसीडीए इलाहाबाद के स्पर्श ऐप पर ऑनलाइन जुड़ने तथा पूर्व सैनिको के लिए महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कार्ड ईसीएचएस को नये 64 केवी बनाने की जानकारी दे रहे हैं, जिससे समय रहते सभी को लाभ मिल सके।
शनिवार को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल रावत अपनी टीम के साथ ऊखीमठ के दूरस्थ गांव पलद्वाड़ी पहुँचे ओर यहाँ मौजूद पूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया, साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना। कहा जिनको भी किसी प्रकार की परेशानी आती है, तो जिला सैनिक कल्याण कार्यालय कोटेश्वर में आकर समाधान करे।
बैठक में मौजूद पूर्व सैनिकों ने कहा कि हम लोग बसे दूर ऊखीमठ से रुद्रप्रयाग कैंटीन मे जाते हैं, तो समय पर सामान ओर टोकन नहीं मिल पाते, इतनी दूर से आने जाने में अलग परेशानी उठानी पड़ती है। साथ ही ईसीएचएस केंद्र में शौचालय की व्यवस्था नहीं है, जिससे बुजुर्ग बीमार महिलाओं, सैनिकों को परेशानी होती है।
जिला सैनिक कल्याण के कम्प्यूटर लिपिक द्वारा कई लोगो की ऑनलाइन पेंशन स्पर्श ऐप से लिंक भी किया गया, साथ ही स्वास्थ्य कार्ड ईसीएचएस को किस प्रकार अपडेट करना है, जानकारी दी गईं।
इस अवसर पर ऊखीमठ ब्लॉक प्रतिनिधि प्रलाद सिंह, दिलबर सिंह, सतीश सिंह, मनवर, कुंवर सिंह, रुक्मा देवी, तारा देवी, राजेंद्र सिंह, भरत सिंह, विजयपाल सिंह, जय सिंह रावत, पुष्कर सिंह, संग्राम सिंह, चन्द्रकला देवी सहित सैनिक कल्याण के लिपिक महिपाल सिंह जगवाण आदि मौजूद रहे।