रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जिले के सुदूरवर्ती गांव घेस का भ्रमण कर स्थानीय लोगों की समस्याओं रूबरू होते हुए उनके निराकरण का आश्वासन दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने पारम्परिक वाद्य यंत्रों एवं मांगलिक गीतों से जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों का स्वागत किया।इस मौके पर जिलाधिकारी ने घेस में जड़ी बूटी उत्पादन को एक व्यावसायिक माडल के रूप में विकसित करने के प्रयास करने के लिए कार्यवाही करने की बात कही।
शुक्रवार को जिलाधिकारी ने घेस घाटी का भ्रमण कर चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनी इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क, बिजली,पानी, सड़कों के निर्माण में भूमि का मुआवजा नही मिलने, स्कूल, कालेजों में शिक्षकों की कमी, क्षेत्र में आपातकालीन 108की पुख्ता इंतजाम नही होने क्षेत्र के बड़े आकार को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने,एएनएम सेंटरों की स्थापना किए जाने हिमनी गांव में पोस्ट आफिस खोलने,समय पर विधवा, विकलांग, वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान नही होने सहित कई अन्य समस्याएं डीएम के सम्मुख उठाई।
इस मौके पर डीएम घेस घाटी को जड़ी बूटियों के उत्पादन के लिए अनुकूल क्षेत्र बताते हुए किसानों से इनका उत्पादन बढ़ा कर कृषि के रूप में आगे आने की अपील करते हुए कहा कि इसके लिए शासन, प्रशासन किसानों का हर संभव सहयोग करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में विश्व की महंगी जड़ी बूटियों का उत्पादन होना अपने आप में बड़ी बात है। प्रशासन किसानों का पंजीकरण सहित उचित विपणन की व्यवस्था करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने इस क्षेत्र को हर्बल क्षेत्र बनाने में सहयोग करने की भी अपील की।इस मौके पर डीएम ने घेस घाटी के प्राकृतिक सौंदर्य की तारीफ करते हुए कहा कि इस का आजतक अपेक्षित लाभ नही उठाया जा सका है। उन्होंने घेस-बगजी-नागड़ ट्रैक को पिछले वर्ष राज्य सरकार के द्वारा ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित करने पर क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इससे निश्चित ही इस क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी और ग्रामीणों को इस का बहुत बेहतरीन लाभ भी मिलेगा। उन्होंने ग्रामीणों से होम स्टे बनाने के साथ ही बहार से आने वाले पर्यटकों को स्थानीय व्यंजनों को परोशने की बात कहते हुए कहा कि इससे जहां पर्यटकों को स्थानीय व्यंजनों का स्वाद चखने का मौका मिलेगा,वही ग्रामीणों की इससे आर्थिक मजबूत होगी।
इस मौके पर देवाल ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू, क्षेत्र पंचायत सदस्य रेखा घेसवाल, घेस के ग्राम प्रधान कलावती देवी सहित अन्य लोगों ने डीएम के सम्मुख समस्याएं उठाई। जबकि इस मौके पर बद्रीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर के डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, थराली एडीएम रविन्द्र ज्वांठा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमा रावत, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, जड़ी बूटी शोध संस्थान के वैज्ञानिक सीपी कुनियाल, मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्य, जिला पर्यटन विकास अधिकारी एसएस राणा, डीएसटीओ विनय जोशी, तहसीलदार प्रदीप नेगी, आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी एवं लोनिवि, पीएमजीएसवाई, जल संस्थान, जल निगम, विद्युत, सिंचाई आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
थराली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना शनिवार को घेस-बगजी-नागड़ ट्रैक पर ट्रैकिंग कर इस ट्रैक के विकास में किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करेंगे। शुक्रवार को घेस पहुंचे जिलाधिकारी आज वही पर रात्रि विश्राम कर रहे हैं शनिवार की तड़के वे घेस-बगजी-नागड़ ट्रैक पर अधिकारियों के साथ ट्रैक करेंगे। डीएम के घेस में रात्रिकालीन प्रवास के चलते तमाम विभागों के आलाधिकारियों ने भी घेस गांव में ही डेरा डाल लिया है। जिससे इस गांव में चहल-पहल बढ़ी हुई हैं।