फोटो.जनपद के कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण करते जिले के आलाधिकारी।
प्रकाश कपरूवाण
चमोली। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया एवं पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने बुधवार को कोविड केयर सेंटर सिमली, कालेश्वर तथा गौचर सीमा पर स्थापित बैरियर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान बैरियर पर प्रविष्टियों के लिए रखे रजिस्ट्रर की जांच करते हुए बाहरी राज्यों से आने वालों के बारे में भी जानकारी ली गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि बाहरी प्रदेशों से आने वाले जिन व्यक्तियों के पास कोविड नेगेटिव रिपोर्ट नही है उन सभी का बैरियर पर ही रैपिड एंटिजन टेस्ट कर पूरा रिकाॅर्ड रखना सुनिश्चित करें और जिन लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिल रही है उनको होम आइसोलेशन या कोविड केयर सेंटर में भर्ती करें। जिलाधिकारी ने गौचर बैरियर पर जरूरत के हिसाब से सीमित संख्या में ही डाॅक्टरए शिक्षक एवं पुलिस स्टाफ की तैनाती रखते हुए ड्यूटी पर तैनात स्टाॅफ के लिए भोजनए पानी सहित सभी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश एसडीएम को दिए। ताकि ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को कोई परेशानी न हो। जिलाधिकारी ने बैरियर पर यात्रियों की चैकिंग के दौरान शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए सर्कल बनाने, पुलिस जवानों के शैड बनाने तथा नगर पालिका से नियमित सफाई एवं सेनेटाइजेशन कराने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने महिला बेस चिकित्सालय सिमली तथा जीएमवीएन कालेश्वर में कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। जीएमवीएन कालेश्वर को पिछले साल भी कोविड केयर सेंटर बनाया गया था। यहाॅ पर मरीजों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध है। इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने सीएमओ को जीएमवीएन कालेश्वर में आज से ही कोविड केयर सेंटर का संचालन शुरू करने के निर्देश दिए। जीएमवीएन कालेश्वर में स्टाफ की तैनाती के साथ 32 बैड की व्यवस्था की गई है।
कोविड केयर सेंटर सिमली में आइसोलेशन वार्डो का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने मरीजों के ईलाज के लिए एसओपी के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि मरीज को अस्पताल लाने से लेकर डिस्चार्ज करने तक की पूरी प्रकिया सभी को मालूम रहे और इलाज के दौरान कोई समस्या न रहे। इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में उपलब्ध आक्सिजन सिलेण्डर, पीपीई किट, मास्क, सेनेटाजर, औषधि एवं मरीजों के खानपान, शौचालय आदि व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने आइसोलेशन वार्ड की साफ.सफाई और सेनेटाइज पर विशेष ध्यान रखने तथा कोविड प्रोटोकाॅल का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सिमली में विद्युत व्यवस्था एवं एसटीपी को भी सुचारू किया जा चुका है। सिमली अस्पताल में जनरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा इसके लिए आवश्यक धनराशि भी उपलब्ध कराई जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड केयर सेंटर में मरीजों को पौष्टिक आहार मिले इसके लिए मेनू तैयार किया जाए और इसके अनुसार ही भोजन व्यवस्था की जाए। हिदायत दी कि इसमें किसी प्रकार की शिकायत न मिले इसका ध्यान रखा जाए। इस दौरान कोविड केयर सेंटर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएस राणा ने जानकारी दी कि सिमली अस्पताल में कोरोना मरीजों के ईलाज के लिए 40 बैड तैयार किए गए है। जिसमें 15 आक्सीजन बैड शामिल है। सिमली में अभी 7 कोविड पाॅजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। वही जीएमवीएन कालेश्वर में 32 बैड की व्यवस्था की गई है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, एसडीएम वैभव गुप्ता, सीएमओ डा0 जीएस राणा, तहसीलदार सोहन सिंह रांगण आदि मौजूद थे।












