ज्योतिर्मठ/चमोली।
जोशीमठ ब्लाक के दूरस्थ ग्राम सुभाई निवासी सामान्य जाति के व्यक्तियों द्वारा ग्राम के अनुसूचित जाति के लोगों से भेदभाव, छुआछूत और बहिष्कार के पूर्व में घटित प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने शनिवार को सुभाई गांव का दौरा किया। इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने ग्राम सुभाई (चांचडी) में ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी और समस्याओं का मौके पर समाधान भी किया।
इस दौरान सामान्य जाति और अनुसूचित जाति के लोगों के बीच गांव में विद्युत, पेयजल, शिक्षा, खाद्यान्न वितरण एवं अन्य सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई। जिसमें किसी प्रकार भेदभाव का मामला नहीं पाया गया। अनुसूचित जाति के लोगों ने कहा कि गांव में होने वाले सार्वजनिक कार्यों में उनको भी सहभागिता दी जाए। अनुसूचित जाति बस्ती में रास्ता निर्माण की मांग पर जिलाधिकारी ने बीडीओ जोशीमठ को मनरेगा से रास्ता बनवाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बिजली, पानी, शिक्षा, यातायात, खाद्यान्न एवं अन्य सभी बिंदुओं पर ग्रामीणों के साथ चर्चा की गई। जिसमें सभी सुविधाएं एवं व्यवस्था सामान्य पायी गई। अप्रैल,2024 में हुई घटना की तिथि से ग्राम चांचडी में माहौल सामान्य है। ग्रामीणों द्वारा किसी प्रकार की गंभीर समस्या के बारे में नहीं बताया गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को बताया कि कोई भी समस्या होने पर उन्हें सूचित किया जाए। इस दौरान तहसीलदार अर्जुन सिंह बिष्ट सहित ग्राम चांचडी के ग्रामीण मौजूद थे।