फोटो-जिलाधिकारी गढ़वाल डाॅ.विजय कुमार जोगदण्डे एक दिवसीय भ्रमण निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान निर्देशित करते हुए।
कमल बिष्ट
कोटद्वार। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ.विजय कुमार जोगदंडे ने एक दिवसीय भ्रमण निरीक्षण कार्यक्रम के तहत तहसील कोटद्वार के अंतर्गत संयुक्त चिकित्सालय प्रबंधन समिति की बैठक लेते हुए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर वैड व आक्सीजन उपलब्ध होने का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द ही ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा दवाई की दुकानों का निरीक्षण किया जाएगा। चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि कोविड.19 संक्रमण के चलते साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू के दौरान खाद्य सामग्री अनावश्यक रूप से जमा करने वाले दुकानदारों पर छापामारी की जायेगी।












