रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में सभी विभाग पूरे डाटा के साथ ही मिटिंग में उपस्थित हो।

गुरूवार को जिलाधिकारी मनुज गोयल की अध्यक्षता में अग्रणी बैंक द्वारा जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गयी। जिसमें जिले में कार्यरत बैंकों सहित विभिन्न रेखीय विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी। जिसमें बैंकों को निर्देशित किया गया कि वह अपना सीडी रेशियो ठीक करें। लौन आवेदन करने वालों आवेदकों को अनावश्य औपचारिकताओं में न उलझायें, अपने स्तर से औपचारिताएं पूरी करने में उनकी मद्द करें। आवेदन पत्र अपने स्तर पर पैंडिग न रखे, सरकारी योजनाओं पीएमजीपी, एमएसवाइ के आवेदन जल्द से जल्द अपने स्तर से निस्तारण करें। साथ ही जिला उघोग केंद्र को पीएमजीपी और एमएसवाई के लक्ष्य को जल्द पूरा करने को कहा।
केसीसी करने हेतु कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि किसान सम्मान निधि वाली लिस्ट से सभी लाभाथियों को केसीसी करने हेतु कहा गया है।वहीं अंत में लीड बैंक आरसेटी रुद्रप्रयाग द्वारा तैयार की वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा की गयी।बैठक का संचालन जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक धन सिंह डुंगरियाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, सहायक परियोजना अधिकारी रमेश चंद, जिला विकास अधिकारी मनविन्द्र कौर, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केंद्र एचसी हटवाल, जिला उघान अधिकारी योगेन्द्र चौाधरी, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, मुख्य प्रबन्धक प्रशांत बर्मा, एसबीआई आरसेटी के संकाय सदस्य वीरेन्द्र बर्त्वाल सहित जिले की विभिन्न सरकारी गैर सरकारी बैंकों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।











