डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। रविवार को सिविल न्यायालय डोईवाला, परवादून बार एसोसिएशन और नगर पालिका परिषद डोईवाला के संयुक्त तत्वावधान में नगर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान रैली के माध्यम से आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही, लोगों से प्लास्टिक के उपयोग से बचने की अपील भी की गई।
परवादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष फूल सिंह वर्मा एवं सचिव मनोहर सिंह सैनी ने आमजन से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए श्रमदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को सप्ताह में कम से कम दो घंटे स्वच्छता कार्यों में योगदान देना चाहिए।
नगर पालिका के मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने कहा कि आमजन को प्लास्टिक के प्रयोग से बचना चाहिए। उन्होंने बताया कि पालिका प्रशासन इस दिशा में उचित कदम उठा रही है।
न्यायालय कर्मचारी कविता बोरा एवं अधिवक्ता आशुतोष भट्ट ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार को प्लास्टिक के उपयोग को नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि इसके कारण पर्यावरण को होने वाली हानि को रोका जा सके।
इस दौरान रविंद्र बिष्ट, आजम अंसारी व चीनू राठी, अरुण टम्टा, सुमित बर्सवाल, मौ० जुबेर, रणबहादुर नेपाली, सुमित मेहरा, महेश कुमार लोधी, व्योम गोयल, राहुल बिष्ट, मोईन अहमद सिद्धकी, भास्कर बलोनी, मनीष यादव आदि थे।












