रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। डोईवाला और रानीपोखरी पुलिस क्षेत्र में हर तरह की पुलिस मदद के लिए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी थाना क्षेत्र को डायल 112 वाहन उपलब्ध कराए हैं।
डोईवाला कोतवाली में शनिवार को पहुंची डायल 112 पैट्रोलिंग कार 24 घंटे डोईवाला और रानीपोखरी थाना क्षेत्र में पैट्रोलिंग करेगी और हर तरह की पुलिस सहायता इस वाहन से आम जनता और पीड़ित व्यक्ति को मिलेगी।
डोईवाला के कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में लोगों की मदद के साथ पुलिस की मदद के लिए लोग 112 नंबर पर फोन करके डायल 112 पैट्रोलिंग कार की मदद ले सकते हैं।
यह वाहन 24 घण्टे डोईवाला और रानी पोखरी क्षेत्र में पैट्रोलिंग पर रहेगी इस गाड़ी में पुलिस कर्मियों के साथ एक सब इंस्पेक्टर भी मौजूद रहेंगे जो क्विक रिस्पॉन्स करके आम जन की मदद करेंगे।












