रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। बीते मंगलवार की शाम जॉलीग्रांट चौक पर स्थानीय युवक पर हुआ जानलेवा हमला। धारदार हथियारों एवं रोड से हमलावर ने युवक पर हमला किया और मौके से फरार हो गए। बता दे की जॉलीग्रांट निवासी अंकुश गुसाईं अपने दो मित्रों के साथ मंगलवार शाम को भानियावाला के एटॉमिक लांच आए थे।
तभी वहां पर ऋषिकेश से डोईवाला की ओर आ रही एक स्कॉर्पियो कार जिसका नंबर यूके 07 बी एस 5714 आकर रुकी तथा उसमें सवार 5-6 युवक बाहर निकले जिनके हाथों में लाठी.डंडे व रॉड थी। अचानक ही प्रार्थी व उसके दोस्तों संग अभद्रता करने लगे।
पीड़ित अंकुश गुसाई ने बताया कि उपरोक्त युवकों को गाली.गलौज करने से रोका तो उनमें से एक युवक ने जेब से तमंचा निकाला पर हम पर तान दिया। जिससे हम सभी अत्यधिक घबरा गए तथा उपरोक्त युवकों ने प्रार्थी के भाई अंकुश के सर पर लोहे की रॉड से हमला किया और फिर उसका गला दबा कर मारने का प्रयास किया।
पीड़ित अंकुश ने बताया कि प्रार्थी व उसके साथ मौके पर मौजूद साथी रितिक व रोहित द्वारा प्रार्थी के भाई को बचाने का प्रयास किया गया तो उपरोक्त लोगों ने हम सभी के साथ मारपीट की तथा उनमें से एक युवक ने अपना नाम आसिफ मलिक बताते हुए मामले की शिकायत पुलिस से करने पर जान से मारने की धमकी दी है।
पीड़ित ने बताया कि उपरोक्त युवकों द्वारा हमारे साथ बिना किसी कारण किए गए उक्त कृत्य से प्रार्थी व उसके साथियों से भय का माहौल है तथा हमारी व हमारे परिवार के जान माल का अत्यधिक खतरा बना हुआ है।











