डोईवाला (एसएनबी)। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में एमएससी तथा एमकॉम की कक्षाएं संचालित कराने की मांग को लेकर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा। शनिवार को डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में छात्रसंघ पदाधिकारियों ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने डोईवाला डिग्री कॉलेज में एमएससी तथा एमकॉम की कक्षाएं प्रारंभ करने तथा महाविद्यालय के लिए जनरेटर उपलब्ध कराने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित डंगवाल ने बताया कि पिछले काफी समय से महाविद्यालय में एमएससी और एमकॉम पाठ्यक्रमों की मांग की जा रही है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ रावत ने आश्वासन दिया कि आगामी शैक्षणिक सत्र से डोईवाला डिग्री कॉलेज में एमएससी और एमकॉम की कक्षाएं प्रारंभ कर दी जाएंगी। साथ ही महाविद्यालय को शीघ्र ही जनरेटर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। ज्ञापन देने वालो में आशुतोष सिंह, गोपाल राणा आदि थे।