हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट
थराली।
उपजिलाधिकारी थराली एवं जिला खान अधिकारी ने अपने विभागीय कर्मियों के साथ थराली एवं इससे लगें क्षेत्रों में पिंडर नदी का निरीक्षण करते हुए बरसात से पूर्व नदी में जमा मलबे का निस्तारण करने के लिए जरूरी कदम उठाने पर बल दिया।
बीते बरसात में पिंडर नदी काफी मलवा जमा हो जाने के कारण नदी का पानी लुवर बाजार थराली के आबादी क्षेत्र में आ घुसा था। जिससे नागरिकों में दहशियत छा गई थी।अभी भी थराली बाजार में रामलीला मैदान से लेकर बुसेड़ी तक पिंडर नदी में काफी अधिक मलवा जमा हैं। पिछले महिनों सिंचाई विभाग द्वारा यहां पर चैनेलाइजेशन का कार्य किया गया। नदी से निकाले उपखनिज को नदी के दोनो किनारों पर लगाने के बाद अब खनिज विभाग ने इस मलबे के उठान के लिए पट्टे जारी किए थे लेकिन नदी के दूसरे छोर पर पानी अधिक होने के कारण मलबे का निस्तारण नहीं हो पा रहा है ,स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों की शिकायत पर शनिवार को थराली के उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट , जिला खान अधिकारी अंकित चंद के अलावा तहसील प्रशासन और सिंचाई विभाग के साथ पिंडर नदी का संयुक्त निरीक्षण किया संयुक्त निरीक्षण के दौरान जिला खान अधिकारी अंकित चंद ने पट्टाधारकों को बरसात पूर्व पिंडर नदी में जमा मलबे के निस्तारण करने के निर्देश दिए
जिला खान अधिकारी ने बताया कि पिंडर नदी में जमा मलबे के निस्तारण के लिए पट्टाधारकों ने मशीनों के प्रयोग की अनुमति चाही है जिस पर संयुक्त निरीक्षण कर आख्या जिलाधिकारी चमोली को भेजी जाएगी ताकि बरसात से पूर्व पिंडर नदी में जमा मलबे का निस्तारण हो सके।इस मौके पर उपजिलाधिकारी थराली ने हर हाल में बरसात से पहले निकालें गए मलवें का निस्तारण करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी खतरें को कम किया जा सकें।