रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया निःशुल्क कोचिंग का उद्घाटन, जिसके एक्सपर्ट शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के डॉ अफ़रोज़ एकबाल बने। कार्यक्रम में डॉ अंजली वर्मा, डॉ नूर हसन, डॉ गुलनाज फातिमा भी उपस्थित रहे। एक ग्रुप अल्पसंख्यक आयोग द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बनाया गया है। जिसमें विद्यार्थी आईएएस, पीसीएस, आर्म, पुलिस, ग्रुप सी, एसएससी, बेड, टेट, फॉरेस्ट गार्ड आदि की तैयारी के लिए निःशुल्क प्लेटफार्म है। कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम धामी रविवार को किया गया। जिसके माध्यम से कोई भी विद्यार्थी बिना समय बर्बाद किए हुए निःशुल्क तैयारी कर सकता है।