रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। फसलों में इन दिनों पीला रोग का प्रभाव देखने मिल रहा हैए जिस कारण किसानों के सामने एक बड़ा संकट पनपने लगा है। कई जगह और कई प्रकार की फसलों में पीला रोग का प्रकोप नजर रहा हैए जिससे किसान बेहद ही परेशान है।
प्रारंभ में तो फसल के कुछ ही पौधे पर पीला रोग के लक्षण प्रकट होते हैं और धीरे धीरे यह बढ़कर भयंकर रूप धारण कर लेते हैं और पूरे खेत में फैल जाता है। इन रोगों की रोकथाम के लिए यदि खेत में कुछ ही पौधे रोगग्रसित हो तो उन्हें उखाड़कर जला देना चाहिए।
यह रोग कीट द्वारा एक पौधे से दूसरे पौधे पर और एक खेत से दूसरे में फैलता हैं, इसलिए इनकी रोकथाम रोग फैलाने वाले छोटे छोटे कीटों को मारकर की जाती है। पीला रोग का असर खैरीए बुल्लावालाए माजरी व दुधली स्थित कई खेतों की फसलों में दिख रहा है।
किसानों ने बताया कि क्षेत्र में बारिश कम होने के कारण गन्ने की फसल में यह पीला रोग लगा है। दुधली के कुछ किसानों का कहना है कि शहर से आई गंदगी के कारण सिंचाई के लिए उपयोग होने वाली सुसवा नदी का पानी जहरीला हो गया है, जिससे फसलों में पीला रोग आया है।