रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए हिंदू संगठनों ने दी पुलिस को तहरीर। मंगलवार को हिंदू संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने कोतवाली डोईवाला में तहरीर दी और क्षेत्र में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर रोकथाम लगाने की मांग की।
डोईवाला में बीते कुछ समय से अपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। चोरी, लूट, डकैती, लव जिहाद आदि जैसे मामले दिन प्रतिदिन सामने आ रहे है, जिससे साफ तौर पर झलकता है कि अब अपराधियों के अंदर से पुलिस का खोफ बिल्कुल खत्म हो चुका है।
अपराधियों के बढ़ते हौसलो में कही न कही पुलिस प्रशासन की लापरवाही व सुरक्षा व्यवस्था उचित ना होना भी बड़ा कारण है। लगातार डोईवाला में हो रही घटनाओं से नगरवासियों में डर का माहौल है।
जिसकी रोकथाम के लिए हिंदू संगठनों द्वारा पुलिस प्रशासन से मांग की गई। वहीं हाल ही में हुई लव जिहाद मामले पर भी कार्यवाही करने की मांग की।
जिला सहमंत्री सतबीर सिंह मखलोगा ने बताया की भानियावाला मुस्लिम बस्ती निवासी जावेद द्वारा छिददरवाला निवासी एक महिला को अपने जाल में फंसाकर भगा ले गया। उस महिला के तीन बच्चे है और जावेद की शादी शुदा है, जिसकी पत्नी गर्भवती भी हैं।
कहा की इस वारदात में जावेद व उसका पूरा परिवार शामिल है। हिंदू संगठन मांग करता है कि बाहरी लोगों का सत्यापन किया जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो।
इस दौरान प्रांत समन्वयक प्रमुख हिन्दू जागरण मंच सन्नी प्रधान, प्रखंड मंत्री अभिषेक चौहान, प्रखंड अध्यक्ष यौगी, प्रखंड सह संयोजक बजरंग दल यशराज सोनकर, धर्माचार्य जिला प्रमुख संतोष राजपूत, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल नीरज पैन्यूली, राजेद्र क्षेत्री आदि मौजूद थे।
ReplyForward
|