रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। श्री हनुमान जयंती के अवसर पर क्षेत्र में भव्य कार्यक्रम व शोभायात्रा का आयोजन किया गया। भानियावाला स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सुबह से ही पूजा.अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
मंदिर में भजन.कीर्तन के उपरांत कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू हुई और दुर्गा चौकए हिमालयन चौक से पुनः दुर्गा चौक होते हुए सोमेश्वर महादेव मंदिर से सिद्धिविनायक वेडिंग पॉइंट में जाकर यात्रा का समापन हुआ।
यात्रा के दौरान सैकड़ो श्रद्धालुओं एवं भक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाए जिसके उपरांत सभी ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया और भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई कलश यात्रा में नासिक का बैंड देव डोली और तमाम तरह की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। वहीं दूसरी ओर बालावाला स्थित हनुमान मंदिर में पाठ के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और गुरुकुल के आचार्य द्वारा शानदार तरीके से श्लोकों का उच्चारण कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने भव्य कलश यात्रा में भाग लिया और कहा कि तमाम हिंदूवादी संगठनों द्वारा हनुमान जन्मोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसका मुख्य मकसद आमजन में धार्मिक एवं भगवान के प्रति आस्था बढ़ाना है।