डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। लच्छीवाला वन रेंज से सटे सिमलास ग्रांट में आए दिन हाथियों द्वारा फसलों को नुक़सान पहुंचाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया की शनिवार देर रात को किसान नारायण सिंह, कुंदन सिंह, नरेन्द्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, करतार सिंह आदि के गेंहू व गन्ने की फसलों को जानवरो ने नुक़सान पहुंचा। पूर्व प्रधान उमेद बोरा ने बताया की किसानों ने कई बार सरकार व वन विभाग से क्षतिग्रस्त हाथी दीवार की मरम्मत करने के साथ सौर ऊर्जा बाढ़ लगाने की मांग की है लेकिन परन्तु अभी तक भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। किसानों ने बताया की क्षेत्र में आएदिन जंगली जानवर के नुक़सान के कारण अब किसानों का भरोसा सरकार व वन विभाग पर नहीं रहा, जिसको देखते हुए किसानों ने चंदा इकठ्ठा करने को लेकर बैठक की, जिसमें सौर ऊर्जा बाढ़ लगाने का इरादा कर लिया हैं। नाराज किसानों ने डोईवाला विधायक एवं सांसद हरिद्वार से अपनी निधि का उपयोग कर क्षेत्र में सौर ऊर्जा बाढ़ के लिए धन उपलब्ध कराने की मांग की अन्यथा किसान आन्दोलन को बाध्य होंगे।