डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)।
हिमालयीय विश्वविद्यालय के चुनाव साक्षरता क्लब द्वारा 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस विश्वविद्यालय परिसर में मनाया गया। जिसमें छात्र छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से चुनाव साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारी डॉ एसके श्रीवास्तव द्वारा मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं के माध्यम से आवाह्न किया कि मतदान के लिए निर्धारित आयु 18 वर्ष प्राप्त उससे अधिक समस्त छात्र छात्राएं आगामी निर्वाचन 2024 में अपना मतदान करे, साथ ही विवि अन्तर्गत शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक कार्मिकों के साथ अविभावकों को भी मतदान का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति काशीनाथ जैना, डॉ अनूप बलूनी, कुलसचिव अरविंद अरोडा, डॉ मनीषा अग्रवाल, डॉ सुभाष बडोला आदि उपस्थित रहे।