डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। देहरादून (जौलीग्रांट) एयरपोर्ट टर्मिनल फेज टू बिल्डिंग का शुभारंभ आज (बुधवार) को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। जिनके साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से जुडेंगे। जिसके बाद फेज वन बिल्डिंग को प्रस्थान और फेज टू को आगमन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। नई बिल्डिंग में चार एयरोब्रिज भी बनाए गए हैं। फेज वन और टू के टर्मिनल को करीब 486 करोड़ की लागत से बनाया है। मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने फेस टू के तहत बनी नई बिल्डिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि राज्य में हवाई सेवा में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हवाई यात्रा की संख्या में भी इजाफा तेजी से देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि यात्री क्षमता बढ़ाने के अलावा और सुविधाओं में इजाफा होने के साथ हवाई यात्राओं की संख्या बढ़ेगी। एक्स के ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट करते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जानकारी दी की दो-चरणों में निर्मित यह टर्मिनल भवन, क्षेत्र की हवाई संपर्कता एवं आर्थिक विकास को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा प्रदान करने में अहम् भूमिका निभाएगा। भाविप्रा द्वारा निर्मित इस टर्मिनल भवन में दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध होगी, जो उनको एक सुगम हवाईअड्डा अनुभव प्रदान करेगा। देवभूमि उत्तराखंड को राष्ट्र के अन्य राज्यों से हवाई संपर्कता द्वारा जोड़ने वाले महत्वपूर्ण देहरादून हवाईअड्डे के आधुनिकीकरण का कार्य 486 करोड़ में पूर्ण किया गया। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि बुधवार (आज) को नई बिल्डिंग का शुभारंभ किया जाएगा, जिससे यात्रियों को आवागमन में आसानी होगी। बताया की देहरादून एयरपोर्ट पुराने टर्मिनल की तुलना में लगभग दस गुना बड़ा हो जाएगा।
दो वर्ष पहले हुआ था फेस वन का लोकार्पण आठ अक्टूबर 2021 को केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करीब दो साल पहले फेज वन का लोकार्पण किया था। फेज वन में कुल 28729 हजार वर्ग मीटर उपलब्ध है और फेज टू को जोड़े जाने के बाद कुल जगह 42776 हजार वर्ग मीटर हो गई है।