डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। भारत एवं जापान सरकार द्वारा दिल्ली में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल एलुमनी मीट में उत्तराखंड के डोईवाला निवासी जतिन सिंह चौहान भारत की तरफ से देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। संबोधन का मुख्य विषय इंडो जापान हार्मनी और इनोवेशन इन इंडिया होगा, जापान विज्ञान और प्रौद्योगिकी एजेंसी के द्वारा जतिन सिंह चौहान को इस सम्मेलन के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। इस सम्मेलन में देश विदेश के वो लोग प्रतिभाग करेंगे, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कर्ष कार्य किया है। बताया की इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारत और जापान के बीच इनोवेशन और विज्ञान के रिश्तों को बढ़ाना हैं। साथ में भारत के बच्चो को विज्ञान और इनोवेशन के लिए प्रेरित करना है। कहा की देश में कहीं सारे बच्चे ऐसे हैं जो इनोवेशन और विज्ञान की प्रयोगात्मक दुनिया से दूर हैं। उनको इस दुनिया में लाना ही इसका मुख्या उद्देश्य है।
स्कूल इनोवेशन क्लब के संस्थापक है जतिन
जतिन सिंह द्वारा स्कूल इनोवेशन क्लब की स्थापना की गई है। ये क्लब स्कूली बच्चों और गरीब बच्चो को विज्ञान और इनोवेशन से जोड़ने का काम करता हैं उनको ऐसा माहौल देता है जो उन्हें कुछ बेहतरीन करने को प्रेरित करे। बताया की अब तक उत्तराखंड के 700 बच्चे इस क्लब से जुड़ चुके हैं और ये बच्चे अपने आस पास एक बेहतरीन माहौल का निर्माण करेंगे और आने वाले भविष्य को प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा की अगर देश को विकसित बनाना है तो बच्चो की बेहतर एजुकेशन से उसकी शुरुवात की जानी चाहिए।