डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)।
गणतन्त्र दिवस पर शुगर मिल डोईवाला में ध्वजारोहण कर रहे पीसीएस अधिकारी पर चली गोली। 26 जनवरी को शुगर मिल में गणतन्त्र दिवस का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच मिल में तैनात सुरक्षाकर्मी (गार्ड) द्वारा लाईसेन्सी बन्दूक से ध्वजारोहण से पहले संदिग्ध रूप में हर्ष फायरिंग हो गई। जिसमें अधिशासी अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह घायल हो गए। गार्ड के द्वारा लापरवाही व उपेक्षापूर्ण तरीके से हर्ष फायरिंग किये जाने पर बन्दूक से चली गोली नीचे जमीन पर लगकर गोली के छर्रे सीधे शुगर मिल डोईवाला के अधिशासी निदेशक डीपी सिंह के पेट पर लगे, जिससे वह घायल हो गये। शुगर मिल के स्टाफ द्वारा उन्हे अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि, घायल होने के बावजूद भी उन्होंने ध्वजारोहण कर अपना कर्तव्य निभाया। बता दे की इस मौके पर शुगर मिल मे स्कूली बच्चे व मिल स्टॉफ तथा अन्य व्यक्ति भी मौजूद थे। जिसकरण घटना और भी ज्यादा संगीन हो सकती थी। डोईवाला कोतवाली प्रभारी एचएस पंखोली ने बताया की पीसीएस अधिकारी के घायल होने की घटना में सुरक्षा गार्ड सुभाष वर्मा के विरूद्ध आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।बताया की अभियोग की विवेचना प्रचलित है और अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।