डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)।
स्थानीय व्यापारियों ने डोईवाला उपजिलाधिकारी एवं नगर पालिका की प्रशासक अपर्णा ढौंडियाल से सड़क बनवाने की मांग की। मंगलवार को नगर के व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया की वार्ड संख्या 13 त्रिघराट स्थित डोईवाला चौक से घराट गली की ओर सड़क बनाने का कार्य गतिमान था, जिसके लिए सड़क को कई जगह से खोदकर उसमें गहरे गड्ढे किए जा चुके हैं। परंतु किन्ही अज्ञात कारणों से सड़क बनवाने का कार्य रुक गया है। जिस कारण वाहन चालकों तथा राहगीरों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। जिस कारण व्यापार में भी नुकसान हो रहा है। व्यापारी संजय सक्सेना ने बताया की मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण बीते एक सप्ताह से सभी दुकानदारों एवं राहगीरों को आवाजाही में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे रोजाना दुकानदारों का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों ने एसडीएम से शीघ्र ही मार्ग बनवाने या उसे पहले की तरह ठीक करने की मांग की। जिस पर एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल ने जल्द से जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया।ज्ञापन देने वालों में कविता वूल स्टोर से मुकेश अग्रवाल, कविता, शर्मा मेडिकल से देवराज सिंह, संजय इलेक्ट्रिकल्स से संजय सक्सेना, देव गारमेंट्स से आकाश, सुंदर साइकिलवाले से योगी, गांधी आश्रम, बब्बर ज्वेलर, सूरज कुशल, प्रवीण अरोड़ा, आदि दुकानदार शामिल थे।