डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। हरिद्वार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विरेंद्र रावत ने डोईवाला में जनसंपर्क किया। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 19 अप्रैल को प्रदेश में मतदान होने है।जैसे जैसे मतदान की तारीख नादजीक आ रही है। सभी राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशी जोरो शोरो से अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर कार्य कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार विरेंद्र रावत ने जनसंपर्क किया। जिसमें काफी संख्या में उत्साहित कार्यकर्ता उनके साथ रहे। मिस्सरवाला स्थित कांग्रेस के चुनावी कार्यालय से लोकसभा उम्मीदवार ने जनसंपर्क शुरू किया। उन्होंने नगर के व्यापारियों से उनके पक्ष में वोट डालने की अपील की। जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने बताया की कांग्रेस प्रत्याशी ने नगर की देहरादून रोड़, ऋषिकेश रोड़, मिल रोड समेत अन्य स्थानो पर जनसंपर्क कर आगामी चुनाव में हाथ के बटन को दबाकर उनके पक्ष में वोट डालने को अपील की। मोहित ने कहा की देश की जनता बदलाव का मन बना चुकी है। कांग्रेस प्रत्याशी विरेंद्र रावत ने कहा हमे जनता का आपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा की देश में कांग्रेस की सरकार बनने से व्यापारियों लाभ होगा, कांग्रेस की सरकार जीएसटी को कम करने का प्रयास करेगी। विरेंद्र रावत ने कहा की भाजपा की डबल इंजन नही ठप इंजन को सरकार है। वर्तमान की भाजपा सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है और युवा बेरोजगार है। इस दौरान पीसीसी सदस्य गौरव सिंह, गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल, नगर अध्यक्ष करतार नेगी, महेंद्र भट्ट, हेमा पुरोहित, गौरव मल्होत्रा, बलविंदर सिंह, संजय खत्री, महेश लोधी, मुकेश अग्रवाल, राजू मौर्य, जसप्रीत सिंह, राहुल सैनी, उमेद बोरा, बलबीर सिंह, शुभम कंबोज, सावन राठौर आदि उपस्थित रहे।