डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)।
शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारी ने प्राचार्य को ज्ञापन देकर कॉलेज के उचित स्थानो पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की। मंगलवार को ज्ञापन देकर उन्होंने महाविद्यालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग। छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित डंगवाल ने बताया की आए दिन बाहरी लोग कॉलेज में घुसकर महाविद्यालय का माहौल खराब करने का प्रयास करते हैं। महाविद्यालय का माहौल अच्छा बना रहे, इसके दृष्टिगत बाहरी व्यक्तियों के महाविद्यालय में आवागमन को पूर्ण रूप से बंद हो। छात्र संघ पदाधिकारियों ने शीघ्र ही सीसीटीवी कैमरे और बाहरी लोगों का प्रवेश बंद करवाने की मांग की। इस दौरान उपाध्यक्ष गार्गी शर्मा, सहसचिव रिया, विश्विद्यालय प्रतिनिधि आशुतोष सिंह, प्रशांत डोभाल, मोहित ममगाईं , निकिता आदि मौजूद थे।