डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला में शीघ्र उपकोषागार खोले जाने की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उपकोषागार से संबंधित ढांचे की स्वीकृति बीते वर्ष अक्टूबर माह में मिल चुकी थी, लेकिन अभी तक उपकोषागार खोलने की प्रक्रिया धरातल पर दिखाई नहीं दे रही है। गौरतलब है कि डोईवाला में उपकोषागार खोलने की स्वीकृति तत्कालीन वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा प्रदान की गई थी ताकि यहां के संबंधित विभागों, कार्यरत कार्मिकों, पेंशनधारकों एवं अन्य लाभार्थी विभागों को सुविधा मिल सके। डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि डोईवाला में शीघ्र उपकोषागार खोला जाए, जिससे स्थानीय विभागों तथा आम जनता को इसका लाभ मिल सके।