डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। बीती 15 मार्च बुधवार को डोईवाला कोतवाली अंतर्गत भानियावाला के नुन्नावाला और लालतप्पड़ के जीवनवाला में हुई चोरी के अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार। डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया की चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो जम्मू का निवासी है, इस प्रकार की घटना को अंजाम देता है। पुलिस ने मंगलवार को रानीपोखरी क्षेत्र से ऋषिकेश रोड़ से नरेन्द्रनगर जाने वाले मार्ग पर पुल से अभियुक्त को गिरफ्तार किया। बताया की अभियुक्त बरकत (32) निवासी जम्मू को नकदी एवं ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार किया।