रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने के लिए प्रचलित अभियान में डोईवाला कोतवाली प्रभारी एएसपी चंद्रशेखर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं अंकुश लगाए के लिए थाना स्तर पर पूर्व से टीम गठित को आवश्यक निर्देश दिये गये।
गठित टीम द्वारा स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर उच्चस्तरीय सुरागरसी करते हुए प्रभावी चैकिंग में शुक्रवार को टोल प्लाजा लच्छीवाला के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
21 वर्षीय धानापुर बनारस यूपी निवासी धरम सिंह पुत्र लालचन्द निशाद के पास से 05 पेटियों में कुल 236 पव्वे देशी शराब, जाफरान व एक्टिवा संख्या यूके07 डीपी 6029 सहित गिरफ्तार किया।