रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने के लिए प्रचलित अभियान के अन्तर्गत प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही व अंकुश लगाए जाने हेतु थाना स्तर पर पूर्व से टीम गठित को आवश्यक निर्देश दिये गये।
गठित टीम द्वारा प्रभावी चैकिंग करते हुए बुधवार को थाना क्षेत्र के केशवपुरी तिराहा पर मो0सा0 स्पलैन्डर UK07AM0757 से अभियुक्त बबलू गुप्ता (23) पुत्र लक्ष्मण गुप्ता निवासी केशवपुरी बस्ती को 50 पव्वे देशी शराब जाफरान परिवहन करते हुए बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया।
डोईवाला : पुलिस ने किया वारण्टी को गिरफ्तार

डोईवाला। पुलिस द्वारा एक वारण्टी को किया गया गिरफ्तार। गुरुवार को पुलिस ने वारण्टी हरदेव सिंह (52) पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी क्रिसेन्ट स्कूल के पीछे बुल्लावाला उसके आवास से गिरफ्तार किया।