डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। शुगर मिल डोईवाला द्वारा नवीन पेराई सत्र 2025–26 का शुभारंभ आगामी 21 नवंबर को किया जा रहा है। पेराई सत्र के उद्घाटन समारोह के लिए जारी आमंत्रण पत्र को लेकर परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कड़ा विरोध दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि आमंत्रण पत्र में प्रदेश के गन्ना मंत्री, हरिद्वार सांसद, डोईवाला एवं ऋषिकेश विधायक सहित कई अधिकारियों के नाम शामिल किए गए हैं परंतु डोईवाला क्षेत्र की प्रमुख निर्वाचित जनप्रतिनिधि तथा गन्ना किसान परिवार से देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविन्दर कौर और डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी को अतिथि सूची में स्थान तक नहीं दिया गया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने इसे भाजपा सरकार और मिल प्रशासन की सोची-समझी राजनीतिक उपेक्षा करार दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण पत्र से बाहर रखना लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन है और यह दर्शाता है कि सरकार स्थानीय नेतृत्व को कमजोर करने की मंशा से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि डोईवाला चीनी मिल क्षेत्र के किसानों, गन्ना उत्पादकों और स्थानीय जनता से जुड़े एक महत्वपूर्ण संस्थान के रूप में जानी जाती है। ऐसे कार्यक्रम में स्थानीय स्तर पर निर्वाचित प्रतिनिधियों की उपस्थिति स्वाभाविक और आवश्यक होती है लेकिन आमंत्रण पत्र में उनके नाम न शामिल करना पूर्णतः पक्षपातपूर्ण और अस्वीकार्य कदम है। जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनप्रतिनिधियों की गरिमा और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रही है और भविष्य में भी ऐसी किसी मनमानी के विरुद्ध आवाज उठाती रहेगी।










